Crime
आवारा पशुओं का आतंक, एक माह में सांडों के हमले से चार मौत
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में शहर से लेकर देहात तक आवारा जानवरों का आतंक फैला हुआ है। इन आवारा जानवरों की वजह से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। चाहे वह आवारा कुत्तों का हमला, बंदरों के झुंड का आतंक या फिर सांडों का हमला। बीते साल बंदरों व कुत्ते के हमले से करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके हैं। बरेली जिले में बीते एक महीने में सांड के हमले से चार मौते हुई हैं।नगर निगम व नगर पंचायतें, उप जिलाधिकारी आवारा पशुओं को पकडने के दावे कर रहे हैं लेकिन यह दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं और आवारा जानवरों विशेषकर सांडों के हमलों की घटनाएं बादस्तूर जारी हैं। (वार्ता)