Varanasi

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दिलाई शपथ

जन कल्याणकारी शिविर में सैकड़ो हुए लाभान्वित

दुद्धी : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। वर्ष 2047 तक देश को विकसित करने का सपना अब दूर नही। उक्त बातें नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज की चेयरमैन रुबी प्रसाद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।आगे उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं।हर गरीब जरूरतमंदों को अपना पक्का घर, उज्जवला कनेक्शन, राशन, पेंशन,पीएम स्वनिधि आदि योजनाओं का सीधा लाभ सरकार दे रही है।

भाजपा के जिला मंत्री दिलीप पांडेय,ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी, सुरेन्द्र अग्रहरि समेत अन्य वक्ताओं ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य एवं शिविर में पात्र लाभार्थियों को सरकार की ओर से दिये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं शिविर में भाग लेने वाले दर्जनों विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से जनहित में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का वर्णन विस्तार से किया। चेयरमैन दुद्धी कमलेश मोहन ने लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की विस्तृत जानकारी दी और सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई। इस दौरान दर्जनों लाभार्थियों को पीएम आवास की चाभी एवं पीएम स्वनिधि के सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।

मुख्य अतिथि द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं नन्हें बच्चों को खीर खिलाकर मुहजुठ्ठी का रस्म अदा कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रूबी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष दुद्धी सुमित सोनी ने किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, पीडी उपाध्याय ,डॉ शाह आलम, डीपीएम सत्यम पांडेय, मीरा गोंड़, जितेन्द्र चंद्रवंशी, मनीष जायसवाल, पीयूष कसेरा, सभासद निरंजन कुमार,आमेश अग्रहरि,राकेश आजाद,शाहिद आलम, धीरज जायसवाल,आनंद अग्रहरि, मोहित अग्रहरि, अन्नू, अंका सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button