Crime

कुशीनगर में 53 वांछित गिरफ्तार व 60 वाहन सीज

कुशीनगर । कुशीनगर जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने अपराध उन्मूलन व अपराधियों के विरुद्ध शुक्रवार को पूरे दिन चलाए गए अभियान के तहत 53 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से अवैध शराब व असलहे बरामद किए गए। 60 वाहन सीज किये गए। शांति भंग में 191 लोगों पर कार्रवाई की गई। देर शाम को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इस सम्बंध में पत्रकारों को जानकारी दी।

थाना खड्डा पुलिस टीम ने रामबाबु चौधरी पुत्र धनेश्वर साकिन डूमवलिया बगहा पटखौली पं0 चम्पारण बिहार, अखिलेश कुशवाहा पुत्र रामकेश साकिन विशुनपुरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, मख्खन पुत्र मिठाई साकिन भजन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करने में सफलता पाई। इनके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।

थाना कप्तानगंज की पुलिस ने वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बभनौली के पास से जिला बदर अभियुक्त मनीष यादव उर्फ टिंकल यादव पुत्र योगेन्द्र यादव साकिन बभनौली थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अदद अवैध तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। उसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। पुलिस टीम ने बन्देलीगंज पुल के पास से एक अभियुक्त राजन पुत्र गोपाल निवासी काशीराम आवास कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी 3 अदद टुल्लू पम्प व एक अदद बैट्री बरामद किया गया अभियोग पंजीकृत किया गया।

थाना विशुनपुरा की पुलिस टीम ने गगलवा के पास से एक नफर वारंटी मंशा तिवारी पुत्र रधुनाथ साकिन गगलवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 1481/04 धारा 323/504 भादवि0 में गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू की। इसके अतिरिक्त विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 47 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी व 191 पर 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी एएसपी रितेश कुमार सिंह व सीओ कसया पीयूषकांत राय ने अभियान की निगरानी की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान सतत जारी रहेगा।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: