भोपाल । कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ दवाइयों की भी कमी पड़ गई है। जिस वजह से राज्य सरकारें युद्धस्तर पर उसके लिए इंतजाम कर रहीं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने रेमेडिसविर इंजेक्शन लाने के लिए एक प्लेन को भेजा था, जो वापस आते वक्त ग्वालियर एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। जिसमें दो पायलट भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक राज्य में रेमेडिसविर की किल्लत को दूर करने के लिए एमपी के सरकारी प्लेन को काम पर लगाया गया था। गुरुवार रात 8.50 के करीब विमान ग्वालियर के महाराजपुर हवाईअड्डे पर दवाइयों का स्टॉक लेकर पहुंचा। तभी अचानक तकनीकी खराबी आने की वजह से प्लेन की क्रैश लैंडिंग करवानी पड़ी। ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मुताबिक रनवे पर उतरते वक्त विमान थोड़ा सा फिसल गया, जिस वजह से ये हादसा हुआ। इस घटना में तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।