UP Live

महाकुम्भ : मकर संक्रांति के दिन कैसे पहुंचे रेलवे स्टेशन

मकर संक्रांति के राजसी स्नान के दिन प्रयागराज रेल मण्डल ने तैयार की कार्य योजना

  • भगदड़ से बचने के लिए स्टेशनों में इंट्री और एक्जिट के लिए हैं अलग – अलग रास्ते
  • प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों का प्लान

महाकुम्भनगर। महाकुम्भ 2025 के लिए प्रयागराज रेल मण्डल की तैयारियां अतिंम चरण में हैं। अनुमान के मुताबिक महाकुम्भ में लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु के ट्रेन से प्रयागराज आएंगे। 14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति के पहले राजसी स्नान पर लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने का अनुमान है। प्रयागराज रेल मण्डल ने मकर संक्रांति के दिन रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष कार्ययोजना का निर्माण किया है। ताकि श्रद्धालु आसानी से विभिन्न शहरों से प्रयागराज पहुंचकर आसानी से संगम स्नान कर सकें और किसी तरह की आपदा या भगदड़ न होने पाए। प्रयागराज रेल मण्डल ने इसके लिए स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश,निकास और ठहरने, टिकट लेने की योजनाओं को तैयार कर लिया है।

मकर संक्रांति के दिन प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों का प्रवेश और निकास का प्लान

प्रयागराज रेल मण्डल महाकुम्भ के दौरान 3000 मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ लगभग 13000 ट्रेनें चलाएगा। महाकुम्भ के पहले राजसी स्नान पर्वों पर प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर इंट्री और एक्जिट प्लान बनाए गये हैं। इस के बारे में बताते हुए जन संपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन प्रयागराज जंक्शन में प्रवेश केवल सिटी साइड, प्लेटफोर्म नं.-1 की ओर से दिया जाएगा और निकास केवल सिविल लाइंस साइड की ओर से ही होगा। अनरिजर्वड़ यात्रियों को उनके गन्तव्य स्टेशन के हिसाब से यात्री आश्रय स्थलों के माध्यम से सही प्लेटफार्म की ओर ले जाया जाएगा।

वहीं रिजर्वेशन कराये हुए यात्रियों को प्रयाराज जंक्शन के सिटी साइड से गेट नंबर 5 से प्रवेश कराया जाएगा। इसी तरह नैनी जंक्शन पर प्रवेश केवल स्टेशन रोड से दिया जाएगा और निकास केवल मालगोदाम की ओर, दूसरे प्रवेश द्वार से होगा। तो वहीं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से और निकास केवल जी.ई.सी नैनी रोड की ओर से कराया जाएगा।

प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, रामबाग और सूबेदारंगज स्टेशन की कार्ययोजना

प्रयाग जंक्शन में मकर संक्राति के दिन 14 जनवरी को इंट्री केवल चैथम लाइन, प्लेटफोर्म नं.-1 की ओर से तो एक्सिट रामप्रिया रोड, प्लेटफोर्म नं.- 4 की ओर से होगी। लेकिन आरक्षित या रिजर्वड यात्रियों को सहसों मार्ग से द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर से ही प्रवेश दिया जायेगा। तो वहीं फाफामऊ स्टेशन में प्रवेश केवल द्वितीय प्रवेश द्वार, प्लेटफोर्म नं.-4 की ओर और निकास केवल फाफामऊ बाजार की ओर से होगा सूबेदारगंज स्टेशन में इस दिन प्रवेश केवल झलवा, कौशाम्बी रोड की ओर से और निकास केवल जी.टी. रोड की ओर ही होगा। और प्रयागराज रामबाग स्टेशन में यात्रियों को प्रवेश केवल हनुमान मन्दिर चौराहा की ओर से मुख्य प्रवेश द्वार से दिया जाएगा और निकास केवल लाउदर रोड की ओर से होगा।

पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान के साथ शुरू होगा महाकुम्भ में कल्पवास

मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाइए, फिर महाकुंभ भी जरूर जाइए : सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button