सड़क हादसे में युवक की मौत
इटावा (उ.प्र.)। यूपी के इटावा—बरेली राजमार्ग पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार को बताया कि हादसा मंगलवार देर रात हुआ । दिल्ली से काठमांडू जा रही बस आगरा—लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौपला कट के समीप खराब हो गई । बस का कल-पुर्जा लेने के लिए बस कंडक्टर निकट के ढाबे वाले को उसकी स्कूटी सहित लेकर इटावा नगर गया ।
तोमर ने बताया कि कल-पुर्जा लेकर वापस आते समय बरेली—इटावा राजमार्ग पर बसरेहर थानाक्षेत्र में स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गयी और पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गयी ।
उन्होंने बताया कि स्कूटी सवार काठमांडू निवासी प्रसंक :27: की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा स्कूटी सवार घायल हो गया । उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।