CrimeUP Live

अवैध शराब के खिलाफ योगी सरकार ने छेड़ा महा अभियान,28 लोगों को किया गिरफ्तार

एक सप्ताह में विभिन्न जिलों में की गई कार्रवाइ में कुल 5838.57 लीटर अवैध शराब जब्त की गई.कुल 16280 किलोग्राम लहन को मौके पर ही किया गया नष्ट.

  • आबकारी विभाग और अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई ने शराब माफिया की तोड़ दी कमर
  • भारी मात्रा में कच्ची, देसी और विदेशी शराब को बरामद करने में विभाग को मिली सफलता

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग, पुलिस और अन्य प्रशासनिक इकाइयों की संयुक्त कार्रवाई ने शराब माफिया की कमर तोड़ दी है। बीते एक सप्ताह में विभिन्न जिलों में छापेमारी, वाहन चेकिंग और गोपनीय जांच के जरिए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई, लहन नष्ट किया गया और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। विभिन्न जिलों में की गई कार्रवाइ में कुल 5838.57 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसमें कच्ची शराब, देशी शराब और विदेशी शराब शामिल है। सबसे अधिक जब्ती लखीमपुर खीरी में हुई। यहां 325 लीटर, 310 लीटर और 300 लीटर शराब जब्त की गई। झांसी में 590 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

व्यापक छापेमारी में गांवों और ईंट-भट्ठों पर दबिश

बीते एक सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे मुरादाबाद, सीतापुर, उन्नाव, गोरखपुर, सुल्तानपुर, पीलीभीत, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, हरदोई, कुशीनगर, गौतमबुद्धनगर, लखीमपुर खीरी, झांसी, रामपुर, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर, ललितपुर, मैनपुरी, बस्ती, मेरठ, मिर्जापुर, श्रावस्ती, जौनपुर, सोनभद्र, फतेहपुर, हमीरपुर और बरेली में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक छापेमारी की है। उदाहरण के लिए, उन्नाव में ग्राम चम्पा पुरवा, मोहान, न्योतनी, शकूराबाद, रामपुर, मवईया, केदारखेडा और रसूलपुर मझगवा में 280 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और 700 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। इसी तरह, लखीमपुर खीरी में ग्राम गुलौली बसबिरवा, बसंतापुर, कुसमी कॉलोनी, भटपुरवा, बाईकुआं रह्जनिया, नयागांव और जमुनिया काढीले में 300 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 1270 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।

ईंट-भट्ठों पर हुई व्यापक कार्रवाई

इसी प्रकार गोरखपुर, सुल्तानपुर, पीलीभीत और देवरिया जैसे जिलों में ईंट-भट्ठों पर अवैध शराब के उत्पादन की जानकारी मिली। आबकारी टीमें ने इन क्षेत्रों में सघन छापेमारी की। गोरखपुर-देवरिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 100 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। सुल्तानपुर में ग्राम चंदौर और ईंट-भट्ठों पर 35 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 150 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।

बॉर्डर पर सघन जांच, वाहन चेकिंग और तस्करी पर लगी नकेल

मुरादाबाद में सहायक आबकारी आयुक्त (ईआईबी) ने उत्तराखंड और मुरादाबाद बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग की, ताकि अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इसी तरह, बिजनौर-मुरादाबाद बॉर्डर और दिल्ली-मुरादाबाद जीरो पॉइंट पर भी वाहनों की जांच की गई। उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस-वे पर जोगी कोट अंडरपास के पास दो कारों से 134.97 बल्क लीटर हरियाणा की विदेशी शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मुरादाबाद के मुंढा पांडेय टोल पर आबकारी टीम ने वाहनों की गहन चेकिंग की। यह कार्रवाई अवैध शराब की अंतरराज्यीय तस्करी को रोकने में प्रभावी रही। ऐसी कार्रवाई ने तस्करों के लिए अवैध शराब का परिवहन मुश्किल कर दिया है।

नष्ट किया गया 16280 किलोग्राम लहन

अवैध शराब के उत्पादन में उपयोग होने वाले लहन को भी बड़े पैमाने पर नष्ट किया गया। कुल 16280 किलोग्राम (162.8 क्विंटल) लहन को मौके पर नष्ट किया गया। लखीमपुर खीरी में 1950 किलोग्राम और 1750 किलोग्राम लहन नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई की गईं। झांसी में 1000 किलोग्राम और हरदोई में 900 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। अभियान के दौरान कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्नाव में तीन महिलाओं और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। झांसी में दो महिलाओं, पीलीभीत में एक व्यक्ति, गौतमबुद्धनगर में तीन लोग, ललितपुर में तीन लोग, हमीरपुर में तीन लोग और फतेहपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, उन्नाव में तीन तस्करों को विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया।

मदिरा की दुकानों पर भी हुई छापेमारी

रामपुर और मुजफ्फरनगर में जिला आबकारी अधिकारियों ने मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। रामपुर में बिलासपुर के थोक अनुज्ञापन (FL2) और मदिरा दुकानों की जांच की गई, जहां विक्रेताओं को ओवररेटिंग के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी गई और 100% बिक्री पॉज मशीन से करने के निर्देश दिए गए। मुजफ्फरनगर में मोरना चीनी मिल और देशी-कम्पोजिट दुकानों की जांच की गई, जहां शीरे की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया और दुकानों को रेट लिस्ट, टोल-फ्री नंबर और क्यूआर कोड प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। आबकारी टीमों ने विभिन्न जिलों में गोपनीय टेस्ट परचेज के जरिए ओवररेटिंग और अवैध बिक्री की जांच की।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button