Crime
हिंसक झड़प में महिला की मौत, छह घायल
गोंडा : उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के छपिया क्षेत्र में मंगलवार को मामूली बात पर हुई गोलीबारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि महुलिल्होरी गांव निवासी सुनील जयसवाल के घर के पास तंबू लगाया जा रहा था, जिस पर पड़ोसियों ने आपत्ति जताई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई। इस बीच सेना के एक जवान सीताराम यादव उर्फ गब्बर नाथ ने अपने साथियों के साथ मिलकर जयसवाल परिवार पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।(वार्ता)