
Crime
एटीएम कार्ड बदलकर 1.76 लाख की निकासी
बड़ागांव,वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गयी एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने एक लाख सत्तर हजार रुपए निकाल लिये। पिड़ित महिला ने अज्ञात तीन जालसाजों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार कपसेठी थानाक्षेत्र के अकोढ़ा गांव निवासिनी अनीता सिंह 19 मई को उपरोक्त एटीएम से पैसा निकालने आयी थी उस समय एटीएम में तीन युवक पहले से मौजूद थे और पलक झपकते ही उसका कार्ड बदल दिया।