
जब पूरे विश्व की मदद करने को तैयार हुआ था भारत, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सम्मान में किया ट्वीट
बीते सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमारी एक फलदायक बातचीत हुई। हमने कोरोना से पैदा हुई स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है। साथ ही भारत को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रदान किए जा रहे समर्थन के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा, ”बाइडेन के साथ बातचीत के दौरान टीकों संबंधी कच्चे माल, दवाओं की सुचारू आपूर्ति श्रृंखला की महत्ता को भी रेखांकित किया गया। भारत-अमेरिका स्वास्थ्य सेवा साझेदारी COVID-19 की वैश्विक चुनौती का समाधान कर सकती है।”
बीते दिन हुई बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को विकासशील देशों के लिए टीकों और दवाओं की त्वरित और सस्ती पहुँच सुनिश्चित करवाने के लिए TRIPS समझौते के मानदंडों में छूट के लिए WTO में भारत की पहल के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान पीएम @narendramodi ने COVID-19 वैश्विक महामारी में भारत की वैक्सीन मैत्री, COVAX और क्वाड वैक्सीन जैसी पहलों में भागीदारी की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।
— Fake Indian (@Fake_india45) April 26, 2021
बीते वर्ष भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन देकर की थी अमेरिका की मदद
पिछले साल जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश था। वहां संक्रमण के लाखों मामले दिन-प्रतिदिन आ रहे थे और बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो रही थी। ऐसे में जब वहां हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की मांग बढ़ी तब भारत ने अपनी “वसुधैव कुटुम्बकम्” की नीति का पालन करते हुए अमेरिका को यह दवाई भेजी थी। तब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया था और बदले में पीएम मोदी ने लिखा था कि महामारी के समय में भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत हो गए हैं।
दोनों देशों में है स्वास्थ्य साझेदारी
भारत और अमेरिका दोनों देशों की 70 वर्षों से अधिक की स्वास्थ्य साझेदारी है, जिसके तहत इन दोनों देशों ने पोलियो अभियान, एचआईवी, स्मॉल पॉक्स के खिलाफ साथ लड़ाई लड़ी है। अब दोनों देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ भी साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। बीते वर्ष कोरोना महामारी की शुरुआत में भारत ने अमेरिका के अस्पतालों के लिए मदद भेजी थी, अब अमेरिका ने भी भारत के मुश्किल हालात में परिवार के एक सदस्य के रूप में मदद करने के लिए दृढ़ता दिखाई है।
Fully agree with you President @realDonaldTrump. Times like these bring friends closer. The India-US partnership is stronger than ever.
India shall do everything possible to help humanity's fight against COVID-19.
We shall win this together. https://t.co/0U2xsZNexE
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2020
सबके साथ खड़ा रहता है भारत
भारत हमेशा से अपनी “वसुधैव कुटुंबकम” की नीति को अपनाता हुआ आया है। बीते वर्ष जब हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की मांग पूरे विश्व में उठी थी, तो भारत ने दर्जनों देशों की मदद करते हुए उन तक यह दवाई पहुंचाने का जिम्मा उठाया था। भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की पहली खेंप में ब्राजील, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, मलेशिया समेत 13 देशों की मदद की थी। ठीक इसी प्रकार जब भारत ने कोरोना की वैक्सीन का निर्माण किया, तब भी उसने वैश्विक समरसता का पालन करते हुए 95 से भी अधिक देशों को “वैक्सीन मैत्री” के तहत लाखों की संख्या में इस दवाई को उपलब्ध कराया। हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के अलावा भारत ने पैरासिटामॉल नामक दवाई भी इन देशों को सप्लाई की थी।
https://bit.ly/2R3WetO
अब अमेरिका ने की भारत की मदद
वैक्सीन के लिए कच्चे माल की जरूरतों को लेकर बाइडेन प्रशासन ने हाल ही में नई दिल्ली को अवगत कराया था कि वह भारत की दवा आवश्यकताओं को समझता है और इस मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, अमेरिका ने भारत में कोविशील्ड वैक्सीन के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे माल की पहचान कर ली है, जिसे तुरंत भारत को उपलब्ध कराया जाएगा।
Spoke today with National Security Advisor Ajit Doval about the spike in COVID cases in India and we agreed to stay in close touch in the coming days. The United States stands in solidarity with the people of India and we are deploying more supplies and resources: pic.twitter.com/yDM7v2J7OA
— Jake Sullivan (@JakeSullivan46) April 25, 2021
भारत हमारे लिए उपलब्ध था, हम भी भारत के लिए उपलब्ध रहेंगे : जो बाइडेन
कल रात की बातचीत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा “आज, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात की और COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में आपातकालीन सहायता और संसाधन प्रदान करने के लिए अमेरिका के पूर्ण समर्थन का वादा किया। भारत हमारे लिए उपलब्ध था, और हम भी उनके लिए उपलब्ध रहेंगे।”
Today, I spoke with Prime Minister @narendramodi and pledged America’s full support to provide emergency assistance and resources in the fight against COVID-19. India was there for us, and we will be there for them.
— President Biden (@POTUS) April 26, 2021
भारत की भागीदारी की प्रतिबद्धता का हुआ जिक्र
इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने COVID-19 वैश्विक महामारी में भारत की वैक्सीन मैत्री, COVAX और क्वाड वैक्सीन जैसी पहलों में भागीदारी की प्रतिबद्धता का उल्लेख भी किया।