International

चीन में विनाशकारी भूकंप,126 लोगों की मौत, 188 घायल

भारत ने तिब्बत में भूकंप से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया

बीजिंग : चीन में शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी में मंगलवार को विनाशकारी भूकंप से 126 लोगों की मौत हो गई और 188 अन्य घायल हुए हैं।भूकंप आज सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समयानुसार) आया, जिसका केंद्र डिंगरी काउंटी के त्सोगो टाउनशिप में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के केंद्र के 20 किलोमीटर के दायरे में 27 गांव हैं और लगभग 6,900 लोग रहते हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, डिंगरी काउंटी की आबादी 61, 000 से ज्यादा है।

भूकंप पर आयोजित किए गए एक संवाददाता सम्मेलन के अनुसार, 3,400 से अधिक बचावकर्मियों और 340 से अधिक चिकित्सा कर्मचारियों को भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, डिंगरी में अगले तीन दिनों में ज्यादातर धूप खिली रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस कम से शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे के बीच रहेगा। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी।

भारत ने तिब्बत में भूकंप से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया

भारत ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में मंगलवार को आए भूकंप में जनधन की हानि पर शोक व्यक्त किया है। इस 6.8 तीव्रता के भूकंप में 120 से अधिक लोगों की मौत हुई है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत सरकार और भारत की जनता तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में आए विनाशकारी भूकंप के कारण हुई जान-माल की दुखद क्षति पर शोक व्यक्त करते हैं।”उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”मंगलवार सुबह तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में 120 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसके झटके नेपाल, भूटान और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र तिब्बती पठार पर टिंगरी काउंटी में था, जो नेपाल की सीमा के करीब है।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, 6.8 तीव्रता का भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9:05 बजे आया। भूकंप का केन्द्र जमीनी सतह से 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर स्थित था और इसके बाद कई झटके महसूस किए गए।चीन की संवाद एजेंसी- चाइना न्यूज सर्विस ने बताया कि भूकंप में 180 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि करीब 3,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।चीन के सरकारी टीवी समाचार चैनल पर प्रकाशित वीडियो में तिब्बत के पवित्र शिगात्से शहर में नष्ट हुए घर और ढही हुई इमारतें दिखाई दे रही हैं।

पुतिन ने तिब्बत में आए भूकंप के विनाश पर जिनपिंग को भेजीं संवेदनाएं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में आए विनाशकारी भूकंप में लोगों की जान जाने पर संवेदना संदेश भेजा है।गौरतलब है कि भूकंप आज सुबह शिजांग स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी में आया, जो माउंट एवरेस्ट के निकट होने के कारण पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय ग्रामीण क्षेत्र है। चीनी मीडिया के अनुसार भूकंप में अबतक 95 लोग मारे गए और 130 घायल हुए हैं।(वार्ता/शिन्हुआ)

योगी सरकार और गूगल क्लाउड इंडिया ने एमओयू पर किये हस्ताक्षर

महाकुम्भ:अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा

 

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button