![news](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2022/05/br-2.jpg?fit=296%2C170&ssl=1)
नौटंकी देख रहे ग्रामीणों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत
फतेहपुर । जिले में सोमवार को असोथर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होकर नौटंकी देख रहे ग्रामीणों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं।
असोथर थाना क्षेत्र के सातों जोगा गांव में बीती रात नौटंकी देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम सड़क के किनारे चल रहा था। नौटंकी देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे तभी शराब के नशे में धुत एक युवक तेज रफ्तार ट्रक लेकर निकला और अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक भीड़ में शामिल ग्रामीणों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में गांव निवासी लालू साहू (55), अंशिका देवी (09) पुत्री महेश पासवान निवासी सातों पीत थाना असोथर की मौत हो गई, जबकि घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं आधा दर्जन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक चालक और गाड़ी को जब्त करते हुए मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पत्थर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दो घायल
एटा । पिलुआ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जीटी रोड स्थित सुन्ना गांव के समीप सोमवार को अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराई बाइक से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हुए हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गिरौरी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सुखवीर सिंह और दो अन्य युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जीटी रोड स्थित सुन्ना गांव की तरफ जा रहे थे। तभी बाइक अन्यंत्रित होकर सड़क किनारे पड़े पत्थर से टकरा गई। हादसे में प्रमोद की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना पर गई पिलुआ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।(हि.स.)