
कैग रिपोर्ट में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा :विजेंद्र
आप सरकार ने स्वास्थ्य के नाम सिर्फ भ्रष्टाचार किया - गुप्ता.रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट पर लोगों से मांगे सुझाव
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि लोक स्वास्थ्य अवसंरचना एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग ) की रिपोर्ट पर सोमवार को विस्तृत चर्चा की गई जिसमें जिसमें दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कई गंभीर चूक और अनियमितताओं को उजागर किया गया है।श्री गुप्ता ने कैग रिपोर्ट पर सदन में चर्चा के बाद कहा कि यह रिपोर्ट 28 फरवरी को सदन में प्रस्तुत की गई थी, जिसमें दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कई गंभीर चूक और अनियमितताओं को उजागर किया गया है। कैग द्वारा किए गए इस लेखा परीक्षण में वर्ष 2016-17 से 2021-22 की अवधि को कवर किया गया, जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण कमियों और अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है, जिनमें सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल अधिकारियों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और फार्मासिस्टों की भारी कमी दर्ज की गई। आवश्यक दवाओं और उपकरणों की अनुपलब्धता: मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाएँ और चिकित्सा उपकरण कई अस्पतालों में उपलब्ध नहीं थे। अधिकांश एंबुलेंस आवश्यक जीवनरक्षक उपकरणों के बिना संचालित हो रही थीं। स्वास्थ्य विभाग उन 15 भूखंडों का उपयोग करने में असफल रहा, जिन्हें विशेष रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अधिग्रहित किया गया था। हर वर्ष बजट का बड़ा हिस्सा खर्च ही नहीं किया गया। वर्ष 2018-19 में स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए आवंटित बजट का 78.41 फीसदी हिस्सा अनुपयोगी रह गया।
अध्यक्ष ने कैग रिपोर्ट को सदन की लोक लेखा समिति के पास भेजने का निर्णय लिया। समिति इस रिपोर्ट को प्राथमिकता के आधार पर जाँच करेगी और तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके अलावा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सचिवालय इस रिपोर्ट को तुरंत स्वास्थ्य विभाग को भेजेगा और स्वास्थ्य विभाग को एक माह के भीतर अपनी अनुपालना कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
आप सरकार ने स्वास्थ्य के नाम सिर्फ भ्रष्टाचार किया – गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य के नाम सिर्फ भ्रष्टाचार करने का काम किया है।श्रीमती गुप्ता ने स्वास्थ्य संबंधित कैग की रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा में आज कहा कि दिल्ली में कोरोना के समय लाखों लोगों को जो परेशानियां उठानी पड़ी उसके लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार थी। आम आदमी पार्टी सर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए इधर उधर की बात करते हैं। अभी कैग की दो रिपोर्ट आई है तभी इतने बैखला गये है अभी बारह रिपोर्ट और आने वाली है। सिर्फ यह विषय नहीं है कि अस्पतालों का बजट कोविड के समय कम इस्तेमाल हुई बल्कि उस समय जो घटनाएं घटी वह सोचकर दिल दहल जाता है।
उन्होंने कहा कि मरीजों को नकली दवाईयां और असली भुगतान किया गया। मोहल्ला क्लिनिक की जो हालत थी जहां मरीज भी नकली, जांच भी नकली जहां दवाइयां भी नकली लेकिन एक चीज असली थी वह थी भुगतान। भुगतान के अलावा सब कुछ नकली थी। मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई के नाम पर घोटाला, दवाई के नाम पर घोटाला, जांच के नाम पर घोटाला, इलाज के नाम पर घोटाला, बेड के नाम पर घोटाला, भर्ती के नाम पर घोटाला हुआ। केजरीवाल सरकार घोटालों की सरकार थी।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ की जो स्वीकृत पद 7977 में से केवल 5791 हैं। 2186 पद आज भी खाली पडे है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां नर्सिंग स्टाफ की कमी है वहां अस्पतालों की क्या हालत हो रही होगी। ड्यूटी मेडिकल आफिसर के आज भी 234 सीटें खाली है। एक एक विभाग में पद खाली पड़े है।उन्होंने कहा कि दस साल में केजरीवाल दिल्ली को बेहाल कर गये। दिल्ली सरकार एक एक विभाग कर्ज में डूबा है। हमारी नीति और नीयत साफ है। हम दिल्ली को भयंकर हालात से बाहर लेकर जाएगे और दिल्ली के लिए बेहतर काम करेंगें।
रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट पर लोगों से मांगे सुझाव
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि आने वाला दिल्ली का बजट जनता का बजट होगा, जिसमें जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समाज के सभी वर्गों के सुझावों को शामिल करेगी।श्रीमती गुप्ता ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि दिल्ली बजट पर कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव दे सकता है।
इसके लिए एक ईमेल viksitdelhibudget_25@delhi.gov.in और एक व्हाट्सऐप नंबर 9999962025 जारी किया है। इसमें दिल्ली का कोई व्यक्ति सुझाव दे सकता है। उन्होंने कहा कि पांच मार्च को महिला संगठनों को आमंत्रित किया है, ताकि वह अपना सुझाव दे सके। इसी दिन शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को भी सुझाव के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा छह मार्च को व्यापारिक संगठन के लोगों से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली का बजट 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के सुझावों से शामिल करके विकसित दिल्ली का बजट पेश करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्र के लोगों के साथ बजट संवाद करेंगे और उनसे सुझाव लेंगे। उसी आधार पर विकसित दिल्ली का बजट तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जितने भी वादे किए हैं उन सभी को पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गया है कि बजट के लिए सभी वर्ग से सुझाव लिया जाए और उन सुझाव को बजट में रखा जाये।मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी विधायक और मंत्री आगामी बजट पर विचार जानने के लिए जनता के बीच जाएंगे। हम अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।(वार्ता)
मुख्यमंत्री का निर्देश, अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर