
उपराष्ट्रपति ने नए संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
भारत युग परिवर्तन का साक्षी बन रहा है : उपराष्ट्रपति
- उपराष्ट्रपति ने इसे “विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण और मील का पत्थर” बताया
- “दुनिया भारत की ताकत, सामर्थ्य और योगदान को पहचान रही है” – उपराष्ट्रपति
अमृत काल में भारत की गौरवशाली विरासत के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, श्री जगदीप धनखड़ ने आज नए संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला भी उपस्थित रहे।उपराष्ट्रपति ने इसे “विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण और मील का पत्थर” बताते हुए कहा कि भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है, और दुनिया भारत की ताकत, सामर्थ्य और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज हम एक ऐसे समय में हैं जहां ऐसी विकास और उपलब्धियां देख रहे हैं जिनके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। हमारी जमीनी हकीकत आज विश्व स्तर पर सबसे सकारात्मक तरीके से परिलक्षित हो रही है।”इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद, राज्यसभा और लोकसभा के महासचिव तथा सचिवालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
Heralding a new beginning, from one glorious legacy to a new chapter in Bharat’s Amrit Kaal!
Hon'ble Vice-President & Chairman, Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar raised the national flag at the Gaja Dwar at the New Parliament Building today.
Hon'ble Speaker of Lok Sabha, Shri… pic.twitter.com/lqWRsvNihz
— Vice President of India (@VPIndia) September 17, 2023