Education

इंस्पायर अवॉर्ड्स के लिए सर्वाधिक नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर

10 से 15 वर्ष तथा कक्षा छह से 10 के विद्यार्थी अवार्ड के लिए कर सकते हैं नामांकन

  • 23 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के 40 हजार से अधिक छात्रों ने कराया नामांकन
  • स्कूलों में वैज्ञानिक नवाचार के लिए निरंतर प्रयास कर रही योगी सरकार
  • इंस्पायर अवार्ड के लिए 15 सितंबर तक किया जा सकेगा आवेदन

लखनऊ : भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से 2024-25 में इंस्पायर अवॉर्ड्स के लिए अब तक सर्वाधिक नामांकन उत्तर प्रदेश से किये गए हैं। उत्तर प्रदेश की तरफ से 40 हजार से अधिक नामांकन किये गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में नामांकन के साथ ही उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर है। पहली जुलाई से प्रारंभ हुई नामांकन की प्रक्रिया 15 सितंबर तक चलेगी। देश के बच्चों को रचनात्मक बनाने के लिए इंस्पायर (इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च) अवॉर्ड्स-मानक (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज) दिए जाएंगे।

छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरुक करना उद्देश्य

इंस्पायर अवार्ड्स का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना है। इसके जरिए युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ये पुरस्कार 10 से 15 वर्ष तथा कक्षा 6 से 10 के छात्रों प्रदान किया जाएगा। एक स्कूल की तरफ से अधिकतम पांच नवाचार प्रस्तुत किए जाते हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से इंस्पायर अवॉडर्स के लिए 40 हजार से अधिक नामांकन हुए हैं। यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों की बदौलत यह उल्लेखनीय परिणाम आए हैं।

उत्तर प्रदेश पहले, राजस्थान दूसरे व कर्नाटक तीसरे स्थान पर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सक्रिय प्रयास से छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित में अन्वेषण और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी का परिणाम है कि इंस्पायर अवार्ड के लिए सर्वाधिक नामांकन उत्तर प्रदेश से किये गए हैं। 23 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक 40 हजार से अधिक नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। राजस्थान दूसरे स्थान पर हैं। यहां से अब तक 25 हजार नामांकन हुए हैं। 20 हजार से अधिक नामांकन के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर मध्य प्रदेश, पांचवें पर छत्तीसगढ़, छठवें पर झारखंड, सातवें पर जम्मू-कश्मीर, आठवें पर उत्तराखंड, नौवें स्थान पर ओडिसा व दसवें स्थान पर बिहार है।

हर विद्यालय से पांच विशिष्ट आइडिया का किया जाता है चयन

इंस्पायर अवॉर्ड के लिए हर विद्यालयों में आइडिया बॉक्स लगाए जाते हैं। इसमें विद्यार्थी अपने विचार, नवाचार व आइडिया को जमा कर सकते हैं। विद्यालय के विज्ञान व अन्य शिक्षक इन आइडिया का चयन करते हुए पांच उत्कृष्ट आइडिया का चयन कर पोर्टल के लिंक पर अपलोड कराते हैं। वहीं जनपद स्तर पर एक मोटिवेशनल अध्यापक (विज्ञान) को नामित किया जाता है।

15 सितंबर तक चलेगा नामांकन

इंस्पायर अवॉर्ड के लिए पहली जुलाई से नामांकन प्रारंभ हुआ है। यह 15 सितंबर तक चलेगा। सुबह 9.30 से शाम 6.30 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक नामांकन किया जा सकेगा। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर व ईमेल भी जारी किए गए हैं। तेजी से नामांकन बढ़ाने की दिशा में उत्तर प्रदेश का प्रयास जारी है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ लेने को उत्साहित हैं यूपी के कारीगर

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button