Varanasi

असीम संभावनाओं से भरपूर है उत्तर प्रदेश, देश की सबसे तेज़ गति की अर्थव्यवस्था बनने की है क्षमताः प्रो. तनेजा

यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2023: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी : भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के लक्ष्य के आलोक में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का महत्वाकांक्षी उद्देश्य रखा है। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में लखनऊ में 10 से 12 फरवरी को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इन्वेस्टर्स समिट के संदर्भ में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में संवाद कार्यक्रम हो रहे हैं। ऐसा ही एक संवाद कार्यक्रम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित किया गया, जिसे प्रख्यात शिक्षाविद् व अर्थशास्त्र विशेषज्ञ एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, के पूर्व कुलपति प्रो. नरेन्द्र कुमार तनेजा ने संबोधित किया।

•यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटे से उत्पन्न होने वाले हैं अपार अवसर, युवा इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए रहें तैयारः प्रो. तनेजा
•यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटे से उत्पन्न होने वाले हैं अपार अवसर, युवा इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए रहें तैयारः प्रो. तनेजा

प्रो. तनेजा ने कहा कि जहां कुछ वर्ष पहले उत्तर प्रदेश उद्योग, निवेश व आधारभूत ढांचे के लिहाज़ से एक अत्यंत पिछड़ा हुआ प्रदेश था, वहीं आज यह राज्य तेज़ रफ्तार से विकास करने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर गतिमान है। उन्होंने कहा कि विकास को नए आयाम स्थापित करने के जो प्रयास पिछले कुछ वर्षों में किये गए हैं, वे अभूतपूर्व हैं, आज उत्तर प्रदेश रिफार्म, परफॉर्म व ट्रांसफार्म की राह पर चल रहा है जिससे राज्य की अपार क्षमता के भरपूर इस्तेमाल करने के नए मार्ग प्रशस्त हुए हैं। प्रो. तनेजा ने वस्त्र उद्योग, विनिर्माण, उत्पादन, पर्यटन आदि ऐसे तमाम क्षेत्रों का उल्लेख किया जिन में राज्य के विकास की गति को तेज़ी देने की क्षमता है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उद्योग व निजी क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं के भरपूर इस्तेमाल को लेकर गंभीर प्रयासों के अभाव के चलते राज्य लंबे समय से मंद विकास की चुनौती से जूझ़ता रहा। लेकिन पिछले 6 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों को लेकर लाई गई नई व प्रभावी नीतियों से इस अन्तर को पाटने के रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं का एक बड़े वर्ग के जीवन का काफी समय सरकारी नौकरियों की तैयारी करने व प्रतियोगी परीक्षाएं देने में ही निकल जाता है, ऐसे में जिन्हे सफलता नहीं मिलती, वे काफी महत्वपूर्ण समय गवां बैठते हैं। युवाओं को रोज़गार परक शिक्षा देने व शिक्षा को व्य़वसाय व उद्योग से जोड़ने के प्रयास नई शिक्षा नीति 2020 में किये गए हैं, और जैसे जैसे यह नीति मूर्त रूप लेती जाएगी, युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसरों की उपलब्धता भी बढ़ेगी।

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे सिर्फ रोज़गार पाने की मानसिकता में ही न बंधे रहें, बल्कि रोज़गार प्रदाता बनने व उद्यमशीलता की ओर भी कदम बढ़ाएं। प्रो. तनेजा ने कहा कि नई योजनाओं में युवाओं को रोज़गार प्रदाता बनाने के कदम उठाए गए हैं, लेकिन उसके लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उपलब्ध असीमित संभावनाओं व इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। ऐसे में विविध क्षेत्रों में अनगिनत अवसर उपलब्ध होना निश्चित है, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे इन अवसरों का लाभ लेने के लिए खुद को तैयार करें। प्रो. नरेन्द्र तनेजा ने बताया कि स्टार्ट अप, डेटा सेन्टर, हरित ऊर्जा, विनिर्माण आदि के लिहाज से उत्तर प्रदेश एक प्रमुख राज्य के तौर पर उभर रहा है।

पूरे देश में उत्पादित मोबाइल फोन का 45 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में निर्मित हो रहा है। यह राज्य देश में जल परिवहन व्यवस्था वाला पहला राज्य है। यहां 6 एक्सप्रेसवे इस्तेमाल में हैं, तथा 7 विकसित किये जा रहे हैं। राज्य की नई औद्योगिक नीति में ऐसे उभरते क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर खास ज़ोर दिया गया है। ये सभी बातें इस तरफ इशारा करती हैं कि उत्तर प्रदेश देश की तेज़ गति वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की तरफ अग्रसर है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे ऐसे सुनहरे अवसरों का लाभ लेने के लिए आगे आएं। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 अगली पीढ़ी के लिए नए मौके लेकर आने वाली है और विकास की रफ्तार को बढ़ाने की अहम ज़िम्मेदारी युवाओं के कंधों पर ही है। प्रो. तनेजा ने विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए कुलगुरू प्रो. वी. के शुक्ला ने उम्मीद जताई कि निवेशक सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में यह संवाद कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा, क्य़ोंकि उन्हें विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से भविष्य की राह चुनने में मदद मिलेगी। कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि प्रो. नरेन्द्र कुमार तनेजा का स्वागत किया। इस अवसर पर भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रस्तुतियां भी दी गईं।

इन में युवाओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम, सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन,वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, बैंकिंग, स्टार्ट अप व स्टैंड अप पहलों, तथा एनएसडीसी के माध्यम से विदेशों में युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर विषयों पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी साझा की।छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने धन्यवाद भाषण प्रेषित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button