सीएम ने जनप्रतिनिधियों से की प्रधानमंत्री की जनसभा में व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील
प्रधानमंत्री के प्रयागराज दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक सुझाव
- सीएम ने कहा – पीएम की जनसभा में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में निभाएं जिम्मेदारी
महाकुम्भनगर : महाकुम्भ-2025 के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की और उन्हें आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि पीएम मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी होगी, ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों को व्यवस्था बनाने में सहयोग करना होगा। जो लोग पीएम की जनसभा में आएं, वह कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं, इसमें सभी लोग स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयागराज आगमन पर ऐतिहासिक अभिनंदन होगा। प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता और उनके ओजस्वी वचनों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आएंगे। हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता को सुरक्षित जनसभा स्थल तक आने में सहयोग करें और कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण अवसर है कि महाकुम्भ जैसे ऐतिहासिक आयोजन में हमें प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद मिलने जा रहा है। ऐसे में सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वो व्यवस्था बनाने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि कुम्भ 2019 ने पूरी दुनिया में प्रयागराज की अच्छी छवि बनाई है। अब एक बार फिर अवसर आया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस बार अभूतपूर्व ‘दिव्य-भव्य-डिजिटल’ महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह यहां आने वाले अधिकाधिक तीर्थयात्रियों/पर्यटकों से भेंट कर उन्हें प्रयागराज की पौराणिकता, ऐतिहासिकता और आधुनिक युग में प्रयाग की महत्ता से परिचित कराएं। स्वाधीनता संग्राम में प्रयागराज की भूमिका के बारे में चर्चा करें। 2019 के कुम्भ और फिर इस बार के भव्य-दिव्य-डिजिटल महाकुम्भ की स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था से अवगत कराएं।
प्रयागराज में करीब 7000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम -योगी
सीएम योगी ने लिया महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा, कहा- ऑल ओके