Crime

कार के खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत

देहरादून : उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में गुरुवार को एक कार के खाई में गिर जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि चालक सहित चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज सुबह 6:28 बजे सूचना मिली कि डुगरी मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पाया कि एक कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खायी में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि सभी लोग ग्राम डुगरी, तहसील एवं जिला रुद्रप्रयाग के एक ही परिवार के लोग हैं।श्री रजवार ने बताया कि घटना में जितपाल (50) , बुदि लाल (70) , पूजा (27) को साधारण जबकि देवेश्वरी देवी (45) को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में बुद्धि पाल की पत्नी कलपेश्वरी (58) और जितपाल की पुत्री आरती (24) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिनके शवों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button