![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2022/10/news-44.jpg?fit=600%2C319&ssl=1)
आकाशीय बिजली का कहर, दो की मौत
फतेहपुर । जिले में शुक्रवार को भी रुक-रुक कर हो रही बारिश होती रही जिससे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला व एक पुरुष समेत दो लोगों की मौत हो गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर कला गांव की रहने वाली राजरानी (45) पत्नी सुमेर भैंस चराने के लिए खेतों में गई थी। बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी और महिला की मौत हो गई। दूसरी घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ापाटी जहां दोपहर के वक्त रामस्वरूप पाल अपने जानवरों को लेकर खेतों की तरफ गया था। तभी जोरदार बारिश शुरु हो गई बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आये दोनों मृतक महिला और पुरुष के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, आठ झुलसे
प्रयागराज में सायं आकाशीय बिजली गिरने से जहां दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं आठ लोग झुलस गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही एक भैंस भी बिजली की शिकार हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बमरौली के अंतर्गत थाना पूरामुफ्ती के टिकुरी में सायं चार बजे के लगभग अचानक बिजली गिरी। जिसमें सात लोग बुरी तरह झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें संदीप पुत्र लालचंद्र, रोहित पुत्र श्यामलाल, महेन्द्र पुत्र हुबे, रामबाबू पुत्र उदय आदि हैं।असरौली कछार में बिजली गिरने से भुट्टू (40) पुत्र अफाक अली की मौत हो गयी। इसके साथ ही एक भैंस भी मर गई।सराय ममरेज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी गांव में बिजली गिरने से सुमन की मौत हो गयी, जबकि उसकी बहू पूनम गम्भीर रूप से झुलस गयी।(हि.स.)।