Crime
बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
आजमगढ़ । जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा बाजार के पास रविवार दोपहर बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली के पहाड़पुर निवासी अनुज (20), विष्णु (20), और राजू (21) दोपहर में एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। वे सभी उकरौड़ा बाजार के पास पहुंचे, तभी बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक अनियत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस दुघर्टना में बाइक पर सवार अनुज और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजू को गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद चालक बस को लेकर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।(हि.स.)