International

कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी पर चीन को अमेरिका की धमकी, ट्रंप ने कहा- भुगतने होंगे खराब नतीजे

वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया है कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे। यह संक्रमण चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ था और इसने अब तक दुनिया में 1,19,666 लोगों की जान ले ली है और करीब 20 लाख लोग इससे संक्रमित हैं।

व्हाइट हाउस में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने ट्रंप से बार-बार सवाल किया कि इसके लिए चीन कोई दुष्परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ”आपको कैसे पता, इसके कोई दुष्परिणाम नहीं हैं? इस बारे में बार-बार सवाल किए जाने पर ट्रंप ने कहा, ”मैं आपको नहीं बताऊंगा। चीन को पता चल जाएगा। मैं आपको क्यों बताऊंगा?
चीन के खिलाफ अमेरिकी सांसदों की टिप्पणियों के बीच ट्रंप ने कहा, ”आपको पता चल जाएगा।” सीनेटर स्टीव डेन्स ने ट्रंप को पत्र लिखकर अपील की है कि अमेरिका सरकार चीन से चिकित्सकीय आपूर्ति और उपकरणों पर निर्भरता को समाप्त करे और अमेरिका में दवाइयां बनाने संबंधी नौकरियां वापस लेकर आएं। रिपब्लिकन पार्टी के चार सांसदों ने भी चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सोमवार को एक विधेयक पेश किया था।

अमेरिका में 23 हजार लोगों की मौत
अमेरिका में अब तक 5 लाख 87 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। यहां 23 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 37 हजार लोग ठीक हुए हैं। अकेले न्यूयॉर्क में 1.95 लाख कोरोना संक्रमित मरीज हैं। यहां 10 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा न्यूजर्सी में 64 हजार से अधिक मरीज हैं और 24 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button