Crime

मिर्जापुर में ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत,दस मरे,तीन घायल

मोदी ने मिर्जापुर सड़क हादसे पर जताया गहरा दुख .सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दस युवकों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर कटका गांव के पास बीती रात करीब एक बजे यह हादसा उस समय हुआ जब श्रमिकों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दस युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत गम्भीर बातायी गयी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात लगभग एक बजे भदोही जिले तिउरी गांव से एक मकान के छत की ढलाई कर कुछ श्रमिक अपने घर वाराणसी की ओर ट्रैक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे कि कछवा थाना क्षेत्र में प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर औराई की आ रही एक अनियंत्रित ट्रक के बीच टक्कर हो गई।इस हादसे में मिर्जामुराद के सिंहपुर गांव निवासी भानू (25),विकास (30),बीरबलपुर गांव के अनिल (35), सूरज कुमार (22),सनोहर (25), राकेश कुमार (25), नितिन (22), रोशन कुमार (25), प्रेम कुमार (40) और राहुल कुमार (26) की घटना स्थल पर हो गई है। घायलों में आकाश (18),जमुनी (26) और अजय को वाराणसी इलाज के लिए भेजा गया है। डाक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी जिससे उसमें बैठे कुछ लोग सड़क पर गिरे और उन्हे ट्रक ने रौंद दिया जबकि कुछ लोग गढ्ढे में भी गिर ग‌ए थे।घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जाम लगा दिया। मौके पर खुद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित भारी संख्या में पुलिसबल पहुंच कर मामले को सम्हाला और नागरिकों को समझा बुझाकर कर शांत कराकर जाम खाली कराया।

मोदी ने मिर्जापुर सड़क हादसे पर जताया गहरा दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। ”गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र में कल रात भीषण सड़क दुर्घटना में 10 युवकों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने जनपद मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री  ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।मुख्यमंत्री  ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने ज़िला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को दो -दो लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिये।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button