UP Live

बलिया में परिवहन मंत्री ने किया महान सेनानियों को नमन

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का हुआ शुभारम्भ

बलियाः काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारम्भ बलिया शहर के शहीद चौक में कार्यक्रम आयोजित कर हुआ। कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि मंत्री दयाशंकर सिंह, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रांतवीर व अन्य ने स्वतंत्र्य समर नामक महान क्रांतिकारियों के शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सेनानी रामविचार पाण्डेय व महान सेनानियों के आश्रितों को पुष्प व अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया। इसके बाद महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया का्रान्तिकारियों की धरती शुरू से ही रही है। आज ही के दिन काकोरी एक्शन हुआ था। जब आजादी के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, तब हमारे महान क्रान्तिकारियों ने अंग्रेजों के सरकारी खजाने को लूट कर सेनानियों को दिया था। हमारे महान सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया, तभी हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।

स्वतंत्रता आंदोलन में बलिदान हुए क्रान्तिकारियों को नमनः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, सेनानी परिजनों व अन्य लोगों के प्रति आभार जताया। कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में बलिदान हुए क्रान्तिकारियों को नमन करता हूं। बताया कि आज ही के दिन 1925 में हुआ काकोरी ट्रेन एक्शन आजादी की चल रही लड़ाई के ऐतिहासिक क्षणों में एक था। आज हम उस एक्शन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। इससे सम्बन्धित कार्यक्रम एक वर्ष तक आयोजित होंगे। इस अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का मौका है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान न्योछावर कर दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर संकल्प संस्था के आशीष त्रिवेदी के नेतृत्व मे देशभक्ति पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इसके अलावा बिरहा गायक जयप्रकाश राजभर, आनंद चौहान, लोकगीत गायक अंजनी उपाध्याय ने देशभक्ति गीतों को सुनाकर सबके मन में क्रान्तिकारी भाव पैदा कर दिया। भोजपुरी भूषण नन्दजी नन्दा ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, डीडीओ आनन्द प्रकाश, सीओ श्यामजीत, नेहरू युवा केंद्र के कपिलदेव सहित अन्य लोग मौजूद थे। संचालन करते हुए साहित्यकार डॉ शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने काकोरी एक्शन और आजादी की लड़ाई में बलिया के योगदान का सजीव वर्णन किया।

कलेक्ट्रेट से शहीद पार्क तक निकली साइकिल रैली

काकोेरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट से साइकिल रैली निकाली गयी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने इसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पीआरडी जवान, स्काउट, एनसीसी कैडेड्स व स्टेडियम के खिलाड़ियों ने इस रैली में प्रतिभाग किया। विभिन्न देशभक्ति स्लोगन व गुंजायमान नारों के साथ निकली यह रैली टीडी कालेज से पूरा शहर भ्रमण करते हुए शहीद पार्क चौक पर जाकर समाप्त हुई।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button