Crime

सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसा ट्रेलर, दो की मौत

रामनगर,वाराणसी । रामनगर थानांतर्गत भीटी बाईपास पर स्थित चंदौली वाराणसी सीमा के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेलर और टैंकर टक्कर में ट्रेलर के चालक और खलासी की मौत हो गई। हादसा इतना भयावक था कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। केबिन काटकर उसमें फंसे खलासी को बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर चंदौली सीमा के पास हाइवे पर देर रात एक गैस टैंकर लेकर चालक नैनी प्रयागराज जा रहा था। टैंकर में कुछ तकनीकी खराबी हो जाने से उसने भीटी हाईवे पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। मंगलवार की सुबह छह बजे बिहार से सीमेंट्स से बने बिजली का खंभा लेकर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा ट्रेलर अचानक ही पीछे से टैंकर में जा घुसा। बताया जा रहा कि चालक को झपकी आ जाने के चलते उसका स्टेयरिंग से नियंत्रण छूट गया और वह किनारे खड़े टैंकर में जा घुसा। पीछे से हुआ यह टक्कर इतना तेज था कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए।

चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खलासी केबिन में ही फंसा रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस और एनएचआई की टीम चालक सचित सरकार 54 का शव बाहर निकाला। इसके बाद केबिन काट कर घायल खलासी संजीत मंडल 19 को ट्रेलर से बाहर निकाला और ट्रामा सेंटर के लिए भेजा। लेकिन रास्ते में खलासी की भी मौत हो गई। दोनों पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के निवासी हैं। हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर ले कर फरार हो गया।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button