
Breaking News
चारा कटाई मशीन के चपेट में आया ट्रैक्टर चालक किसान, मौत
वाराणसी । चोलापुर थाना क्षेत्र के टेकारी गांव में रविवार को चारा कटाई मशीन के चपेट में अचानक 35 वर्षीय युवा किसान आ गया। जब तक लोग बचा पाते उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मृत किसान के परिजनों में कोहराम मच गया।
टेकारी गांव के किसान रामाश्रय यादव अपने निजी ट्रैक्टर और चारा मशीन से गांव के ही बगल में चारा काटने की मशीन चला रहे थे। ट्रैक्टर चालक रामकुमार यादव इसमें उनका सहयोग कर रहा था। इसी दौरान मशीन में गड़बड़ी दिखने पर रामकुमार उसे ठीक करने लगा। इसी दौरान चारा मशीन में फंस गया। जब तक मशीन को लोग रोक पाते रामकुमार की मौत हो गई। यह देख वहां हड़कम्प मच गया। किसी तरह मशीन को रोक लोगों ने रामकुमार के शव को उससे अलग किया। तब तक मृतक के परिजन भी जानकारी पाते ही वहां रोते-बिलखते पहुंच गये।(हि.स.)