Astrology & Religion

आज का पंचांग : आज अंगारकी गणेश चतुर्थी, जानें आज के मुहूर्त

राष्ट्रीय मिति श्रावण 05, शक संवत् 1943 श्रावण कृष्ण चतुर्थी, मंगलवार, विक्रम संवत् 2078। सौर श्रावण मास प्रविष्टे 12, जिल्हेज 16, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 27 जुलाई 2021 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु।
राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। चतुर्थी तिथि अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 29 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि का आरंभ, शतभिषा नक्षत्र पूर्वाह्न 10 बजकर 14 मिनट तक उपरांत पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का आरंभ।

शोभन योग रात्रि 09 बजकर 10 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ, बव करण अपराह्न 02 बजकर 36 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चंद्रमा अगले दिन सुबह 04 बजकर 33 मिनट तक कुंभ उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत व त्योहार : अंगारकी गणेश चतुर्थी व्रत 2021
सूर्योदय : सुबह 05 बजकर 40 मिनट पर।
सूर्यास्त : शाम 07 बजकर 16 मिनट पर
आज का शुभ मुहूर्त :
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से 03 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त 12 बजे से 12 बजकर 55 म‍िनट तक। निशीथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 07 बजकर 02 मिनट से 07 बजकर 26 मिनट तक। अमृत काल सुबह 02 बजकर 35 मिनट से 04 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 04 बजकर 16 मिनट से 04 बजकर 58 मिनट तक।
आज का अशुभ मुहूर्त :
राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 08 बजकर 23 म‍िनट से 09 बजकर 17 म‍िनट तक। इसके बाद रात 11 बजकर 25 म‍िनट से 28 जुलाई सुबह 12 बजकर 07 तक। पंचक पूरा द‍िन रहेगा। पंचक पूरा द‍िन रहेगा।
आज के उपाय :
ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र का पाठ करें, गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें।
Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button