InternationalNational

मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान

मोदी ने की कुवैत के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री से मुलाकात.कुवैत में मोदी का औपचारिक स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नयी दिल्ली/ कुवैत सिटी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने रविवार को यहां कुवैत के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ से सम्मानित किया।इस अवसर पर कुवैत के शाहज़ादा एवं प्रधानमंत्री शेख अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा भी उपस्थित थे।

श्री मोदी ने यह सम्मान भारत और कुवैत के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती, कुवैत में भारतीय समुदाय और भारत के 1.4 अरब लोगों को समर्पित किया।करीब 43 वर्षों के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की कुवैत की इस ऐतिहासिक यात्रा पर यह सम्मान प्रदान किए जाने से इस अवसर का विशेष अर्थ जुड़ गया है। यह सम्मान 1974 में शुरू किया गया था और तब से इसे इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे चुनिंदा वैश्विक नेताओं को प्रदान किया गया है।

मोदी ने की कुवैत के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री शेख सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा से मुलाकात की।श्री मोदी ने इस वर्ष सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर क्राउन प्रिंस के साथ अपनी मुलाकात को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कुवैत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है। दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि द्विपक्षीय संबंध अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं और उन्होंने संबंधों को रणनीतिक साझीदारी के स्तर तक बढ़ाने का स्वागत किया।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय मंचों पर दोनों पक्षों के बीच घनिष्ठ समन्वय पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि कुवैत की अध्यक्षता में भारत-जीसीसी संबंध और मजबूत होंगे।प्रधानमंत्री ने कुवैत के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री को पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर भारत आने के लिए आमंत्रित किया। क्राउन प्रिंस ने श्री मोदी के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया।

कुवैत में मोदी का औपचारिक स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को कुवैत सिटी के बयान पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।श्री मोदी की कुवैती नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने से पहले कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने उनकी अगवानी की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर कहा, “प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक यात्रा पर विशेष स्वागत! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान पैलेस में पहुंचने पर औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर।

कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ व्यापक बातचीत होगी।”कुवैत द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुवैती और भारतीय पक्षों ने दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, लोगों, विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के साधनों, सहयोग के विस्तार, आम चिंता के प्रमुख मुद्दों तथा क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में नवीनतम विकास पर चर्चा की।(वार्ता)

भारत-कुवैत संबंधों के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं व्यापार और वाणिज्य : मोदी

मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे : सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button