National

अहरौरा के चुनादरी जल प्रपात में डूबे वाराणसी के तीन युवकों की मौत

वाराणसी से पिकनिक मनाने आऐ थे युवक

मीरजापुर । अहरौरा के चूनादरी जलप्रपात में वाराणसी से पिकनिक मनाने के लिए आए सैलानियों में तीन युवक रविवार की दोपहर डूब गए। साथियों की सूचना पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवकों की तलाश शुरू कराई।वाराणसी में सुसुवाही व आसपास के निवासी तीन करीबी दोस्तों ने पिकनिक के लिए चूनादरी जाने की योजना बनायी। पिकनिक के लिए पहुंचे दोस्त एक-एक कर नहाने के लिए पानी में उतरे तो अचानक गहरे पानी में फंस गए और एक दूसरे को बचाने की फिराक में डूबने लगे।

उन्हें डूबते देखकर आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लोगों ने चूनादरी पर मौजूद पुलिस को सूचना दी। चुनार से गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवकों की तलाश शुरू की गई। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह तीनों डूबे युवकों के शव को बाहर निकाला जा सका था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चुनादरी जल प्रपात पर तीन युवकों के डूबने की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने चूनादरी जल प्रपात पर सैलानियों के लिए अनिश्चितकाल रोक लगा दिया।

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सुसवाही निवासी संदीप प्रजापति (25) पुत्र जितेंद्र प्रजापति अपने छोटे भाई शुभम व छह अन्य दोस्तों के साथ चुनादरी जल प्रपात पर आया था। रविवार की दोपहर दो बजे संदीप प्रजापति झरने में नहाने के लिए चला गया और फिसल कर गहरे कुंड में चला गया। इस दौरान उसका भाई शुभम उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बचाया नहीं जा सका। अन्य दो युवक जो वाराणसी के मारुति नगर थाना लंका निवासी प्रिंस (23) पुत्र प्रमोद सिंह व रिशु (22) पुत्र जियुत पटेल भी जल प्रपात में डूब गए।

सही सूचना न देने पर मुंशी लाइन हाजिर

इस मामले में जब एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने अहरौरा थाने के मुंशी विनोद कुमार से सूचना मांगी तो उन्होंने सही जानकारी नहीं दी। मुंशी ने पहले बताया कि एक युवक डूबा है, फिर कुछ देर बाद एसपी को बताया कि तीन डूबे हैं। इसको एसपी ने गम्भीरता से लिया और सूचना देने में लापरवाही बरतने पर उसे लाइन हाजिर कर दिया।

जागा प्रशासन, चुनादरी जल प्रपात पर लगाई रोक

चुनादरी जल प्रपात लगातार हो रही सैलानियों की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में तब आया जब महज दस दिनों में ही आठ सैलानियों ने अपनी जानें गंवा दिया। चुनादरी जल प्रपात पर तीन युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया। जबकि लखनिया दरी जल प्रपात से होकर ही चुनादरी जल प्रपात पर जाया जाता है। रोक के बावजूद भी सैलानी जल प्रपात पर छिपकर अन्य रास्ते से पहुंच जाते हैं और जानकारी के अभाव में गहरे कुंड में चले जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है।

एएसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि चुनादरी जल प्रपात पर सैलानियों की रोक लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की जाएगी जिससे सैलानियों को रोका जा सके। किसी भी दशा में सैलानियों को जल प्रपात पर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए जवाबदेही भी तय की जाएगी।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button