State

सड़क दुर्घटना में तीन मतदान कर्मियों की मृत्यु

कोंडागांव,छत्तीसगढ़ । जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। चुनाव कराकर वापस लौट रहे मतदानकर्मियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों शिक्षक है। हादसे के बाद मृतक कई घंटे तक गाड़ी में ही फंसे रहे। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक शिव नेताम निवासी बेड़मा, संतराम नेताम निवासी अंचलापारा धनोरा और हरेंद्र उईके तीनों शिक्षक थे, जो निर्वाचन कार्य संपन्न करने के बाद बोलेरो वाहन क्रमांक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 27 एम 1911 से वापस घर लौट रहे थे । आज सुबह तकरीबन चार बजे ग्राम बहीगांव के पास सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 21 जे 0524 के साथ आमने सामने की भिड़ंत हो गई।(वीएनएस)

Related Articles

Back to top button