Crime
भ्रष्टाचार के मामले में तीन थानाध्यक्ष निलंबित
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में भ्रष्टाचार के मामले में तीन थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने मंगलवार को यहां बताया कि यादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने 250 किग्रा गांजा बरामद किया था लेकिन उन्होंने अपने रिपोर्ट में इसे 70 किलोग्राम हीं दिखाया था। वहीं कुचायकोट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार और विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर शराब माफिया को संरक्षण देकर उनकी मदद करने के आरोप लगाये गये थे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद आरोप सही पाये जाने पर यादोपुर, कुचायकोट और विश्वंभपुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। (वार्ता)