
Crime
देवबंद: लाइसेंसी पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट, तीन की मौत
देवबंद (सहारनपुर) : उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के जड़ौदा जट्ट गांव में चल रही लाइसेंसी पटाखे की फैक्ट्री में शनिवार सुबह विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी।विस्फोट की आवाज से वहां जबरदस्त हड़कंप मच गया, इसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। विस्फोट में मारे गये तीन युवकों की पहचान राहुल कुमार (25) पुत्र रामकुमार निवासी गांव फतेहपुर, विशाल (22) पुत्र संदीप कुमार निवासी गुनरसा और विकास (20) पुत्र राजबाल निवासी जडौदा जट थानाक्षेत्र के रूप में की गयी है। मारे गये तीनों युवक दलित समुदाय से हैं। (वार्ता)