PoliticsState

यह जनसैलाब बता रहा है कि 10 मार्च को, विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ : मुख्यमंत्री

गोरखपुर शहर में रोड शो के दौरान मिले अपार जनसमर्थन पर बोले योगी

गोरखपुर । सोमवार को गोरखपुर शहर में रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब से गदगद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह जनसैलाब इस बात को प्रमाण है कि आतंकियों के पैरोकार और अपराधियों को संरक्षण देने वाले विपक्ष का सूपड़ा 10 मार्च को साफ हो जाएगा। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद आतंकवादियों के समर्थक, अपराधियों के संरक्षक और भ्रष्टाचारी कहीं नजर नहीं आएंगे।

विजय चौक पर रोड शो के ठहराव स्थल पर उमड़ी भीड़ से मुखातिब सीएम योगी ने कहा कि उमड़ा जनसैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सुरक्षा, सुशासन, विकास एवं राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्धता व इमानदारी से किए गए कार्य पर भी मुहर लगा रहा है। जनसमूह को अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से काफी आगे निकल चुकी है। 10 मार्च को प्रदेश में बुलडोजर वापस आ चुका होगा।

उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से भगवा रंग पर किए गए कटाक्ष का करारा जवाब देते हुए कहा कि भगवा रंग भारतीयता का प्रतीक है। ऊर्जा का प्रतीक है। भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही है। स्वामी विवेकानंद वैश्विक मंच से कहा था “गर्व से कहो हम हिंदू हैं।” वह भी भगवाधारी ही थे। अंत में मुख्यमंत्री ने जब “मैं भी भगवा” का नारा दिया तो समूचे जनसमूह ने एक स्वर में उनका साथ दिया, “हम भी भगवा।”

Related Articles

Back to top button