National

राष्ट्रपति भवन में शनिवार को ‘गार्ड अदला-बदली’ समारोह नहीं होगा

नयी दिल्ली : राजधानी में इस सप्ताहांत आयोजित 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण शनिवार (नौ सितंबर) को राष्ट्रपति भवन में गार्ड अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह आयोजित नहीं होगा।राष्ट्रपति सचिवालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।जी-20 शिखर सम्मेलन राजधानी में नौ-10 सितंबर को आयोजित किया गया है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, चीन , जापान , ब्राजील, रुस , आस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ, संयुक्त राष्ट्र जैसे समूह के सदस्य देशों और अंतराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं के अलावा बंगलादेश, सऊदी अरब, अफ्रीकी यूनियन जैसे आमंत्रित देशों और संगठनों के नेता राजधनी में आना शुरू हो गए है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 बैठक के लिए आए कई नेताओं के साथ शुक्रवार को यहां अलग से बातचीत की।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button