
लखनऊ : देश के दिग्गज उद्योग समूह ‘सहारा इंडिया परिवार’ के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा का पार्थिव शरीर बुधवार शाम उनके निवास स्थान ‘सहारा शहर’ पहुंच गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर गोमतीनगर स्थित भैसाकुंड श्मशान घाट पर किया जायेगा।श्री रॉय का पार्थिव शरीर विशेष विमान से आज शाम करीब पांच बजे लाया गया जहां से सड़क मार्ग से काफिला सहारा शहर पहुंचा।
सहारा शहर में बड़ी संख्या में मौजूद सहारा परिवार के सदस्यों (कर्मचारियों) ने ‘सहाराश्री’ अमर रहें के नारे लगाये और अश्रुपूरित नेत्रों से उनके दर्शन किये। अंतिम संस्कार गुरुवार को गोमतीनगर स्थित बैकुंठ धाम में किया जायेगा।गौरतलब है कि सहारा समूह के संस्थापक राॅय लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह रक्तचाप और हाइपरटेंशन के अलावा कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। 12 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हे मुबंई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती कराया गया था।(वार्ता)