युवक ने की ट्रेन से कटकर आत्महत्या, नहीं हो सकी शिनाख्त
हमीरपुर । रेलवे रेलवे स्टेशन सुमेरपुर के समीप शनिवार की दोपहर को एक किसी अज्ञात युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है युवक का शरीर दो भागों में बटा हुआ है। पुलिस शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया है ।
शनिवार की दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे के बाद इण्टर सिटी ट्रेन निकल जाने के बाद पेट्रोलिंग कर रहे रेल कर्मियों ने देखा कि स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी पर झाम कुएं के पास एक युवक का शव कटा पडा है उन्होंने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, स्टेशन मास्टर ने घटना से सुमेरपुर पुलिस को अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के किसानों चरवाहो को बुलाकर शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
युवक की उम्र करीब 32 वर्ष के आसपास बताई गई है, उसके जेब से एक सौ का नोट और कुछ गुटखे बरामद हुए हैं,युवक के पास ऐसी कोई चीज नहीं मिल सकी, जिसके माध्यम से उसकी पहचान हो सके, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवाया है, युवक कहां का है, आत्महत्या क्यों कर बैठा, इस बात की कोई जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है।(हि.स.)