Crime

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

मंडुवाडीह। मंडुवाडीह क्षेत्र के मड़ौली में विशाल पाल के मकान में किरायेदार आनन्द सिंह (48) का शव घर की छत पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और डेड बाडी को आगे की कार्रवाई के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार आनन्द सिंह मूल निवासी ग्राम मनियर जिला बलिया के रहने वाला था और महमूरगंज स्थित एक कार के शो रूम में काम करता था। मकान के अन्य किरायेदारों ने बताया कि सोमवार की रात आनन्द छत पर सोया और सुबह छत पर ही उल्टी करने लगा और उसके बाद बेहोश हो गया। ऐसे में मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह उसे पास के अस्पताल लाया, लेकिन यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मंडुवाडीह पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं दूसरी तरफ फॉरेंसिक के साथ उक्त स्थान (छत) के आसपास साक्ष्य संकलन किया। आनंद के मृतक कमरे से खाली बियर की बोतल व अन्य साक्ष्य मिले जिसे जांच के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आयेगी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button