State

कोरोना के लक्षणों से ग्रसित है समूचा गांव, कइयों की हो चुकी है मृत्यु

मध्यप्रदेश। सतना जिले में स्थित चित्रकूट क्षेत्र के वनांचल के एक गांव प्रतापपुर में बीते कुछ दिनों से सन्नाटा पसरा हुया है। यहाँ गत एक पखवाड़े में सात लोगो की असमय मृत्यु हुई है जिसमें तीन युवा शामिल हैं।

ग्राम पंचायत के आँकड़े

इस ग्राम पंचायत के रिकार्ड में डेढ़ सौ लोग चिन्हित हुए हैं जिनको सर्दी खांसी और तेज बुखार है और लोग घरों में ही हैं। पूरे गांव में करोना के लक्षणों से संबंधित बीमारी फैली हुई है। ऐसी परिस्थितियों में ग्रामवासियों का आरोप है कि जिले का स्वास्थ्य विभाग इस गांव की सुध तक नहीं ले रहा है। इन लोगों के जांच के लिए भी कोई पहल अब तक नहीं हुई है।

झोलाछाप चिकत्सकों से उपचार लेने की मजबूरी

बीमार लोग छोलाछाप डॉक्टरों से उपचार लेने के लिए विवश हैं। गांव में इतना भय व्याप्त हो चुका है कि कोई एक दूसरे का हाल चाल तक नहीं ले रहा है। स्थानीय पंचायत कर्मचारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी भयग्रस्त हैं और जिला प्रशासन से यहाँ जल्द डॉक्टरों की टीम भेजने की गुजारिश कर रहे हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: