Entertainment

खेसारी लाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” का टीज़र हुआ आउट, रौद्र रूप में नजर आए खेसारी लाल यादव

एस आर के म्यूजिक प्रा. लि.प्रस्तुत सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” का टीजर आज आउट हो गया है। फिल्म के टीजर में खेसारी लाल यादव भगवा वस्त्र धारण कर रौद्र रूप में नजर आए हैं। फिल्म के टीजर में खेसारी लाल यादव अन्याय और सत्य से लड़ते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। उनका यह लुक उनके फैंस के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म क्रिटिक्स को भी पसंद आ रही है। नए साल में खेसारी लाल यादव का नया अंदाज और लुक दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण पैदा कर रहा है।

मालूम हो कि इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्मात्री शर्मिला आर सिंह, निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं, जिन्होंने कहा कि यह तो फिल्म का टीजर है, अभी ट्रेलर और पूरी फिल्म आना बाकी है। उन्होंने कहा कि रंग दे बसंती भोजपुरी की ऐसी फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड से भी कई कलाकारों ने काम किया है। उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव के माध्यम से हमने टीज़र के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि फिल्म सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्म के समावेश से मनोरंजन की एक नई कृति है, जो दर्शकों को एक विशेष अनुभूति कराएगी।

वही फिल्म के टीज़र को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि टीज़र जितना कमाल का है उससे कहीं अधिक फिल्म बवाल करने वाला है। जम्मू से लेकर आजमगढ़ तक हमने इस फिल्म की शूटिंग की है मुझे पता है कि इस फिल्म की शूटिंग किस तरह से रियल लोकेशन पर की गई है। इसलिए मैं इस फिल्म के महत्व को समझता हूं और जब यह फिल्म आप देखेंगे तब आपको भी पता चलेगा कि यह फिल्म कितनी तन्मयता और संजीदगी से बनाया गया है।

इसलिए मैं चाहूंगा कि दर्शन फिल्म के टीजर, ट्रेलर और पूरी फिल्म को भी खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दें ताकि हम आने वाले भविष्य में भी इस तरह की और अच्छी फिल्में लेकर उनके सामने आ सके। खेसारी लाल यादव ने कहा कि फिल्म का मकसद दर्शकों तक एक बेजोड़ मनोरंजन को पहुंचना है। इसलिए हम लोगों ने फिल्म में आधुनिक कलात्मक अप्रोच के साथ इसकी मेकिंग की है। इसमें फिल्म के निर्माता और निर्देशक की भूमिका अग्रणीय और सराहनीय रही है। उम्मीद करता हूं कि आपको फिल्म का टीजर पसंद आ रहा है और बस एक आग्रह है कि जब हमारी फिल्म रिलीज हो तब इसे आपको प्यार और आशीर्वाद दें।

आपको बता दें कि फिल्म “रंग दे बसंती” को बाबा श्री बागेश्वर धाम महाराज का भी आशीर्वाद मिल चुका है। इस फिल्म का एक गाना “राम जी की जय हनुमान जी जय” उनके द्वारा रिलीज किया जा चुका है, जिसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दिलेर मेंहदी ने गाया है। फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं।

फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं। पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा हैं। डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button