Varanasi

रामनवमी के ऐतिहासिक शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

बाईक सवार दुर्गावाहिनी की वीरांगनाएं एवं युवा शक्ति के लोग रहे आकर्षण के केन्द्र

दुद्धी,सोनभद्र- रामनवमी पर्व के अवसर पर रविवार को दोपहर बाद तहसील मुख्यालय के हर गली, हर मोड़ व सड़कों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बजरंगी झंडा एवं भगवा वेषधारी श्रद्धालुओं से पूरा नगर पटा रहा।

युद्ध कलाओं के प्रदर्शन व मां काली, मां दुर्गा एवं श्रीरामलला के प्रतिमाओं के साथ निकली शोभा यात्रा के दौरान यहां के आवो हवा में जय बजरंगी-जय हनुमान व हरि बोल के गगनभेदी नारेे गूंजते रहे। जय बजरंग केंद्रीय अखाड़ा समिति के तत्वाधान में तहसील मुख्यालय के रामनगर, वार्ड नंबर दो, कलकली बहरा, श्री पंचदेव मंदिर, मल्देवा, धनौरा, खजुरी, जाबर, डुमरडीहा, टेढ़ा, निमियाडीह, अमवार, दिघुल, पिपराही, रजखड़, बीडर, दुम्हान, महुली आदि गांवों से करीब चालीस से अधिक अखाड़ों के हजारों कलाबाज विशाल बजरंगी झंडे के साथ दुद्धी के रामलीला मैदान में एकत्र हुए। यहां से हिंदू आस्था का जनसैलाब जेबीएस की अगुवाई में लाठी, डंडा, समेत अन्य प्राचीन युद्ध के अस्त्र शस्त्रों के साथ जब सड़क पर उतरा तो लोग इस नजारे को देखने के लिए शोभा यात्रा मार्ग के दोनों ओर भारी संख्या में लोग खड़े होकर इसमें शामिल लोगो का अभिनन्दन करते नजर आये।

बाईक सवार दुर्गावाहिनी की वीरांगनाएं एवं युवा शक्ति के लोग रहे आकर्षण के केन्द्र

शोभायात्रा में सबसे पहले बाइक सवार युवा शक्ति के लोग आगे चल रहे थे। उसके पीछे दुर्गावाहिनी का रेला चल रहा था। रानी लक्ष्मी बाई समेत अन्य वीरांगना का रूपधरी स्कूटी सवार दुर्गा वाहिनी की करीब सैकड़ों से अधिक किशोरियां सिर पर पगड़ी और भगवा वेश में आकर्षण की केंद्र बनी रहीं। जेबीएस की सचल नियंत्रक यान पर सवार नियंत्रक ध्वनी विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को नियंत्रित करते हुए समूचे तहसील मुख्यालय पर आस्था के संगम में चार चाँद लगा रहे थे। बजरंगी झंडे के साथ विभिन्न अखाड़ों के लोगो के साथ भव्य रथ पर सवार मां काली, मां दुर्गा व पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की प्रतिमाएं चल रही थी।

वहीं नगर के पंचदेव दुर्गा पूजा समिति, विकास क्लब दुर्गा पूजा समिति, मां काली दुर्गा पूजा समिति समेत अन्य धार्मिक संस्थाओं के लोग शोभा यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा करने की जिम्मेदारी निभा रहे थे। कस्बे के विभिन्न सड़को से होते हुए पत्ता गोदाम तक गई। वापस लोगों का हुजूम मुख्य समारोह स्थल श्री संकट मोचन मंदिर चौक पहुंचा और अखाड़ा का रूप लेकर युध्द कलाओं के प्रदर्शन में जुट गया। यहां क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों से आये सैकड़ो कलाकारों ने अदभुत युध्द कलाओं का प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया।इस दौरान पूरे नगर में शोभायात्रा रुट पर जगह जगह युवा शक्ति अग्रहरि समाज,जायसवाल समाज,केशरी समाज समेत कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा हलवा,खीर,जूस आदि जलपान की व्यवस्था की गई थी।

जुलूस का नेतृत्व जेबीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल,सचिव दीपक शाह एवं उनकी पूरी टीम करती रही। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,जेबीएस संरक्षक रामलोचन तिवारी,कन्हैया अग्रहरि, श्रवण सिंह गोंड़ , सुरेन्द्र गुप्ता,रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, नंदलाल एड,रामेश्वर राय, दिनेश अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, राकेश श्रीवास्तव, कमल कानू,दिलीप पांडेय, सुमित सोनी, संजू तिवारी, रामपाल जौहरी, सुरेंद्र अग्रहरि, आलोक अग्रहरि, सुनील जायसवाल, डॉ विनय, चेतन श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, पीयूष अग्रहरि, चंदन समेत सैकड़ो गणमान्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।

सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

दुद्धी- ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस के मद्देनजर पूरे नगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एसडीएम निखिल यादव, सीओ प्रदीप सिंह चन्देल,कोतवाल मनोज कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज , विंढमगंज, म्योरपुर, बीजपुर, बभनी, हाथीनाला के थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस व पीएसी फोर्स के साथ डटे रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button