State
देवरिया मे नही थम रहा कोरोना की रफ्तार
देवरिया । कोरोना महामारी अब पहले से भी ज्यादा तेज रफ्तार मे देश भर मे फैलता जा रहा है। कोरोना मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है, आज देवरिया मे छः नये कोरोना पाँजिटिव केस आए है। अब देवरिया मे कोरोना मीटर 163 मरीज हो गया है, अभी तक 118 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर आ चुके है और तीन मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। आज मिले कोरोना पाँजिटिव मरीजो मे रामपुर कारखाना क्षेत्र से एक, बेलवा बाजार से एक, शिवपुर से एक, पकड़ी खास से एक, टड़वा व नरायनपुर से एक-एक मरीज कोरोना पाँजिटिव मिले है। सभी मरीजो को कोविड-19 अस्पताल मे भरती करा दिया गया है।
https://cmgtimes.com/bjp-workers-of-deoria-did-better-in-corona-era-dharmendra-singh/