BusinessState

बीस साल पहले बोया बीज बन गया है विशाल वाइब्रेंट वट वृक्ष: मोदी

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कहा कि बीस साल पहले एक बीज बोया गया था जो आज वाइब्रेंट वट वृक्ष बन गया है।श्री मोदी ने अपने गुजरात दौरे पर अहमदाबाद के साइंस सिटी में आज आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में यह बात कही कि 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वह इतना विशाल वाइब्रैंट वट वृक्ष बन गया है।

वाइब्रेंट गुजरात समिट के बीस साल पूरे होने पर आपके बीच आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मुझे याद है बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है।दुनिया के लिए यह सफल एक ब्रांड हो सकती है लेकिन मेरे लिए यह एक मजबूत बोंड का प्रतिक है। यह वो बॉन्ड है जो मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है। बीस वर्ष एक लंबा काल खंड होता है। आज के युवा साथियों को पता भी नहीं होगा कि 2001 में आए भीषण भूकंप के बाद गुजरात की स्थिति क्या थी। (वार्ता)

Related Articles

Back to top button