UP Live

कोविड -19 का दूसरा फेज भयावह, मास्क और सामाजिक दूरी का करें पालन- सुरेन्द्र अग्रहरि

पंचायत चुनाव स्थगित करने की माँग

दुद्धी,सोनभद्र- कोविड 19 के दूसरे फेज का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसमें लोगों को बीमारी का पता ही नहीं चल रहा, जब तक कोरोना की जानकारी होती है तब तक काफी विलम्ब हो चुका होता है। उक्त बातें भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने कही।उन्होंने लोगों से मास्क पहनने पर जोर देते हुए कहा कि आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें। वायु में कोरोना वायरस तेजी से फैल रही हैं।तमाम सावधानी के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं।जो इसकी भयावहता को प्रदर्शित करती है।

उन्होंने प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग का ध्यान कोरोना की विकराल रुप की ओर केंद्रित कराते हुए कहा कि जिस प्रकार लोगो की मौत अचानक हो रही है, उसे बिना लॉकडाउन के नियंत्रित करना वश में नही। इसलिए जनहित में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित कर, प्रदेश में 14 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन कर लोगों की जान बचाने की आवश्यकता है। लोगों द्वारा पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिला से लेकर सामाजिक दूरी का खयाल नही रखा जा रहा है। जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।

क्रय विक्रय के चेयरमैन रामेश्वर रॉय , सहकारिता के संयोजक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, लैम्पस अध्यक्ष अंजनी जायसवाल, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी , भाजयुमो के जिला मन्त्री मोहित अग्रहरि ने प्रदेश सरकार से अपील किया है कि कोरोना के दूसरे फेज की स्थिति को देखते हुए पंचायत चुनाव तत्काल स्थगित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए दुद्धी नगर के सभी वार्डों को विधिवत सेनिटाइज कराने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।ताकि संक्रमण का खतरा न हो सके।सरकार के मास्क अनिवार्यता वाले आदेश का भी सख्ती से पालन कराने की मांग की है।अवहेलना करने वालों से जुर्माना वसूल कर,उन्हें उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का आभास कराया जाये।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: