Politics

पांच विधानसभा चुनाव के कल आएंगे नतीजे, इन सीटों पर 16 मई को डाले जाएंगे वोट

पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की रविवार को मतगणना होगी। इसके साथ लोकसभा की चार और विधानसभा की 12 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गिनती भी की जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

निर्वाचन आयोग ने कोविड महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए मतगणना केंद्रों पर कोविड के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं…

>राज्‍य चुनाव अधिकारी को कोविड दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

>आरटीपीसीआर या रैपिड एंटिजन जांच के बिना किसी भी प्रत्याशी या एजेंट को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

>कोविड टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को मतगणना कक्ष में जाने की अनुमति होगी।

>मतगणना केंद्र के बाहर वोटों की गिनती के समय लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

>मतगणना केंद्र में सुरक्षित दूरी बनाए रखने की उचित व्यवस्था की गई है।

>सीलबंद इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व मतदाता पुष्टि पर्ची मशीन को भी सेनिटाइज किया जाएगा।
>कोविड के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

>डाक मतपत्रों की गिनती के लिए अतिरिक्त सहायक चुनाव अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा।

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूसों पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने के लिए विजयी प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही जा सकते हैं।

इन सीटों पर 16 मई को डाले जाएंगे वोट
पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से 292 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। इस बीच, निर्वाचन आयोग ने समसेरगंज और जांगीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए नई अधिसूचना जारी की है। इन क्षेत्रों में उम्‍मीदवारों के निधन से मतदान स्‍थगित कर दिया गया था। इन सीटों पर 16 मई को वोट डाले जाएंगे। ओडिसा में पीपली विधानसभा सीट का उपचुनाव भी 16 मई को होगा। मतगणना 19 मई को की जाएगी।

पांच राज्यों में हुआ विधानसभा चुनाव
बता दें कि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव का मतदान एक ही चरण में 6 अप्रैल को कराया गया था। कन्याकुमारी और मालप्‍पपुरम लोकसभा सीट का उपचुनाव भी 6 अप्रैल को हुआ था।

असम विधानसभा के लिए तीन चरण में वोट डाले गये थे, जबकि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान हुआ। आंध्र प्रदेश की तिरुपति और कर्नाटक में बेलगांव लोकसभा सीट तथा 9 राज्‍यों की बारह विधानसभा सीटों का उपचुनाव पश्चिम बंगाल के पांचवें चरण के मतदान के साथ हुआ था।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button