पटना : केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर पिछड़ा-अतिपिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को प्रधानमंत्री और लालू प्रसाद यादव का अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाना है तो ये गरीबों का भला कैसे कर सकते हैं।
श्री शाह ने शनिवार को पालीगंज में भाजपा की पिछड़ा-अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस की सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना और लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। जो अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं वे गरीबों के बेटे-बेटियों का भला कर सकते हैं क्या। पिछड़ा-अति पिछड़ा, दलित और गरीब का कोई भला कर सकता है तो वह केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा है।
”भाजपा नेता ने कहा कि श्री मोदी ने पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए पिछले दस साल में कई काम किए लेकिन लालू जी जिसकी गोद में बैठे हैं उस कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा और अति पिछड़ा का अपमान किया है। पूर्व में केंद्र की कांग्रेस सरकार सालों तक काका साहेब कालेकर आयोग की रिपोर्ट को दबाकर बैठी रही।
मंडल आयोग की रिपोर्ट को श्रीमती इंदिरा गांधी ने दबा दिया और जब यह रिपोर्ट संसद में पेश हुई तो श्री राजीव गांधी ने दो घंटे भाषण कर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण का विरोध किया जबकि भाजपा ने इसका समर्थन किया। आज लालू जी उसी कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठे हैं, जिसने हमेशा ओबीसी आरक्षण का विरोध किया। (वार्ता)