Breaking News

आभूषण व्यवसाई का बैग छीन कर बदमाश फरार

जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन-ओईना नहर मार्ग पर बेला गांव के समीप शनिवार को सुबह पल्सर बाईक सवार दो बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई का बैग छीनकर तमन्चा लहराते हुए भाग निकले। बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी किया। त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी रमेश सेठ निवासी त्रिलोचन महादेव अपने बेटे रवि के साथ रायगंज भाऊपुर स्थित अपनी सर्राफा की दुकान पर जा रहे थे। तभी बेला गांव के नजदीक बाईक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई के पीछे से बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया और धमकाते हुए नीचे गिरे बैग को लेकर भाग गये। वहीं व्यवसाई का कहना है कि बदमाशों ने हवा में फायरिंग किया।

इसके बाद बदमाशों के कुछ दूरी जाने के बाद व्यवसायी ने शोर मचाते हुए बदमाशों का कुछ दूरी तक पीछा किया। किन्तु सफलता नहीं मिली। बैग में जेवरात समेत कितने का माल था अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर इंसपेक्टर विजय सिंह ने मामले को संदिग्ध और मारपीट का विवाद बताते हुए कहा कि जांच की जा रही है। व्यवसायी जुआ खेलता है और उस पर काफी कर्ज भी है। सभी पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है। पीड़ित ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दिया। जैसा तहरीर देगा उसी आधार मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button