राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी ने प्रस्तावित स्थलों का किया दौरा
सड़क निर्माण कर तैयारियां पूर्ण करने का दिया निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कल काशी आ रही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के भ्रमण के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विकास खण्ड सेवापुरी में मटुका एवं अमीनी गांव का निरीक्षण किया । रास्ते में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई कराने हेतु सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। डीएम ने मटुका में विद्यालय पर जाने हेतु सड़क की मरम्मत पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि आज ही इस मार्ग को ठीक करायें। मटुका में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया ।
ग्राम पंचायत अमीनी में निरीक्षण के दौरान जन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि पंचायत भवन पर लेखपाल एवं राजस्व के अधिकारी मौजूद रहकर प्रत्येक समस्या का निराकरण करायेंगें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार ग्राम स्तरीय अधिकारी उपस्थित हो रहे हैं या नहीं इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन ली जाय। जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय कर्मचारी रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन पर अपनी उपस्थित दर्ज नहीं कराते हैं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया । आयुष्मान भारत में अभी भी गोन्डेन कार्ड बनाने की प्रगति धीमी होने पर उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु चेतावनी दी। डीएम ने निर्देशित किया कि ग्राम में कोई भी पात्र लाभार्थी छूटना नहीं चाहिए। अमिनी में विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्यापकों को बच्चों का विशेष ख्याल रखने तथा स्मार्ट क्लास के माध्यम से उनकों शिक्षित करने का निर्देश दिया । विद्यालय के आस-पास गंदगी पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल इसकी सफाई करायें।