Crime

कार से टकराकर गिरे बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत

बांदा । जनपद के तिंदवारी कस्बे में शुक्रवार को तेज रफ्तार क्रेटा कार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान कार से एक बाइक टकरा गई और उसमें सवार तीन युवक सड़क पर गिर गए, जिन्हें पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बांदा-फतेहपुर मार्ग पर भुजरख मोड़ के पास काले रंग की क्रेटा कार तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। इनके पीछे एक बाइक पर तीन युवक सवार चल रहे थे। इस बीच जैसे ही कार चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और युवक पर पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया।

इस हादसे में बाइक में सवार रितिक वर्मा (18) पुत्र श्रीपाल वर्मा व रवि गिरी (22) पुत्र रमेश गिरी निवासी तिंदवारी कस्बा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे साथी अंशु मामूली रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वाहन को कब्जे में लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवकों के परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक रवि के भाई भी सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

मृतक रवि गिरी कपड़े की दुकान में काम करता था। इसके छोटे भाई की भी सड़क हादसे में 10 साल पहले मौत हो चुकी है। पिता विकलांग है। रवि घर का कमाने वाला सदस्य था। जिसकी मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। इसी तरह मृतक रितिक अपने घर का इकलौता चिराग था। क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button