बलिया रेलवे स्टेशन के गुंबद का गिरा छज्जा
रेलवे स्टेशन सुंदरीकरण में घोटाला घोर लापरवाही की चर्चा से सरकार की बढ़ी फजीहत
बलिया : प्रदेश के जनपद बलिया में रेलवे स्टेशन का विशाल गुंबद का छज्जा गुरुवार को हल्की बारिश और तेज हवा के कारण अचानक धाराशायी हो गया। जिसे पिछले वर्ष ही रेलवे द्वारा अमृत महोत्सव के तहत रेलवे स्टेशन के सौंदरीकरण के तहत नया लुक देकर बनाया गया था। जिसके अचानक टूट कर गिरने और इसका वीडियो वायरल होने पर निर्माण में घोर अनियमितता के आरोप लगने लगे है। जिससे सरकार की जमकर फजीहत हो रही है।
अमृत महोत्सव के तहत इसे एयरपोर्ट के तर्ज पर करोड़ो रूपये की लागत से बनाया जा रहा था। जिसके गिरने के कारण यहां अब यात्रियों के सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगा है। दरअसल अचानक रेलवे प्लेटफार्म पर जाने वाले मुख्य गेट के ऊपर बना नव निर्मित गुमबन्द का छज्जा अचानक ध्वस्त हो गया है। जिसका वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल होने के बाद रेलवे कर्मचारियों के द्वारा गुबंद के छज्जा ध्वस्त हिस्से को छुपाने का प्रयास भी शुरू हो चुका है। आप को बताते चले कि बलिया का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है जिसकी पहल पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के द्वारा किया गया था।