
उत्तर प्रदेश में सिर्फ मोदी-योगी की लहर: तेजस्वी सूर्या
वाराणसी । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में दर्शन-पूजन के बाद तेजस्वी सूर्या ने ज्ञानवापी के समीप पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ मोदी और योगी की ही लहर है। भाजपा की अभूतपूर्व जीत होने जा रही है। भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगी।
सांसद सूर्या ने कहा कि जीत में युवा मोर्चा की अहम भूमिका होगी। हम सब बाबा विश्वनाथ की कृपा से आने वाले समय में देश की सेवा करेंगे। इसके पहले मंदिर पहुंचने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियांशु तिवारी और अन्य पदाधिकारियों की अगुवाई में तेजस्वी सूर्या का स्वागत किया।
तेजस्वी सूर्या ने दर्शन पूजन के बाद ट्वीट कर कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वाराणसी में आने के बाद तेजस्वी सूर्या ने बाबा विश्वनाथ मंदिर से गिरजाघर चौराहे तक शहर दक्षिणी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीलकंठ तिवारी के विजय के लिए जनसम्पर्क किया।(हि.स.)