Crime
बलिया में आम तोड़ने को लेकर किशोर की हत्या
बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में आम तोड़ने को लेकर एक किशोर की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रेवती कस्बा निवासी पंकज साहनी (17) रविवार की शाम अपने तीन दोस्तों संजय साहनी, दीपांकर साहनी तथा कुश साहनी के साथ रेवती रेलवे स्टेशन के समीप स्थित आम के पेड़ पर पत्थर मारकर आम तोड़ रहा था, कि तभी वहां पहुंचे रामस्वरुप और छाेटू राजभरने पंकज की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया।(वार्ता)